
ख़बर पे नज़र:- रायगढ़ के कापु तहसील अंतर्गत ग्राम सुपकालो के विक्षिप्त व्यक्ति की जमीन को दलालों द्वारा बहला फुसलाकर बिक्री करने का मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।
आपको बता दे की जहां एक तरफ जमीन की रजिस्ट्री हॉल ही में हुआ है वहीं पटवारी द्वारा उक्त जमीन का फौती नामांतरण का प्रकरण भी बकायदा दर्ज किया गया हैं।

मामले की हकीकत जानने के लिए संबंधित किसान से मीडिया कर्मियों द्वारा के जाना गया तो पता चला की घोंचल निवासी पवन राठिया द्वारा खाताधारक सनकुवर और पंचराम के जमीन की रजिस्ट्री कराया गया वही किसान को 6 एकड़ 44 डिसमिल जमीन का 7 लाख 50 हजार में बिक्री करना बताया गया पर वही किसान को महज 2 लाख 20 हजार रुपए दिया गया।

इस संबंध में सनकुंवर के पति द्वारा जब विरोध किया गया तो उसे गाड़ी के अंदर बंधक बनाकर जबरदस्ती रजिस्ट्री कराया गया। ऐसा कहना है जब इसकी जानकारी किसान के परिवार वालों को हुई तो उनका कहना की आखिर कैसे जिस जमीन का फौती नामांतरण प्रकरण दर्ज है उस जमीन का रजिस्ट्री भी हो गया वही विक्षिप्त व्यक्ति का चुपचाप जमीन रजिस्ट्री दलालों द्वारा करा दिया गया ऐसे में यहाँ कही ना कही इसमें जिम्मेदार अधिकारियों की संलिप्तता से इंकार नही किया जा सकता वही अब किसान के परिजनों द्वारा उक्त रजिस्ट्री को रोकने के लिए आगे की उचित कार्यवाही की जा रही है,जिसमे कापु तहसीलदार द्वारा मामले का संज्ञान लेकर जांच करने की बात फिलहाल कही गई है।






