देख सम्हल कर चले खौफ से भरा यह कापू मार्ग है,……..

धरमजयगढ़:घट रही सड़क दुर्घटना को देखते हुए यहां अगर ऐसा कह दे तो शायद अतिशयोक्ति नहीं होगी कि धरमजयगढ़ से कापू मार्ग मौत का सड़क बन गया है,कापू मार्ग में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार सड़क हादसों की खबर है हालही की बात करें तो खम्हार गांव से पहले गोगों नाला के पास खड़ी ट्रक में टकराकर दो बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई थी जिसे लेकर पूरा क्षेत्र गमगीन एवं खौफजदा था। बता दें,इससे पहले भी भय से भरे इस सड़क में कईयों हादसे सामने आ चुके हैं।जिनके गवाह यहां की सड़कें एवं क्षेत्र के लोग है बावजूद रफ्तार परवान पर है।रफ्तार पर देखने रोकने टोकने वाला कोई नहीं।

उक्त सड़क में हादसों का दौर लगातार जारी है।
आज की बात करें तो मिरिगुड़ा के पास तेज रफ्तार हर्ष वासुदेव यात्री बस की चपेट में आने से एक बाईक चालक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल है भयंकर घटना की दूसरी तस्वीर शराब भट्टी के पास की है मांड नदी के आगे शराब भट्टी के पास एक बेकाबू कार के जद में आने से बाईक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हें जानकारी अनुसार बेहतर उपचार के लिए बाहर हॉस्पिटल रेफर किया गया है ।

घट रहे घटनाक्रम के मद्देनजर भयावह यह स्थिति खुद ब खुद कह रहा है कापू मार्ग में आए दिन सड़क हादसे हैं और जीवन मौत के साए में है जो बेहद डरावनी है खौफ से भरे इस मार्ग की दुखद कहानी फिलहाल चिंतनीय है।

रिपोर्टर :शेख आलम धरमजयगढ़




