Uncategorized
एलिफेंट ब्रेकिंग….धरमजयगढ़

बीती रात हाथी ने अधेड़ ग्रामीण महिला को उतारा मौत के घाट…..जैसे तैसे बची पति जगत राम की जान….
जानकारी मुताबिक रात करीब 11 बजे मोहल्ले में हुई हाथी की दस्तक…हाथी द्वारा घर की दीवार गिराने पर जान बचाकर भागने के दौरान हाथी के जद में आई मृतिका हंसोबाई….
धरमजयगढ़ वनमंडल अंतर्गत रैरुमा खुर्द के मांझीपारा की घटना…सूचना पर वनअमला एवं पुलिस मौके पर… आगे की आवश्यक कार्रवाई जारी ।
रिपोर्टर शेख आलम धरमजयगढ़





