हाथी के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत….तीन दिन बाद हो सकी मृत महिला की शिनाख्त ..

धरमजयगढ़: खबर तीन दिन पुरानी जरूर है लेकिन दिल को दहला देने वाली है हाथी के भयंकर हमले में बताया जा रहा है एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई है ।जिसका शव कुदमुरा और तौलीपाली गांव के बीच जंगल किनारे पड़ी हुई मिली है।

यह दुखद घटना करीब तीन दिन पहले कि है ।
ग्रामीण बुजुर्ग महिला की कुचली हुई लाश कोरबा वनमंडल के कुदमुरा और तोलीपाली के बीच जंगल अंतर्गत पाई गई है।जैसे ही बुजुर्ग महिला की लाश मिलने की खबर आग की तरह लोगों के बीच फैली उसके तुरंत बाद कोरबा वन मंडल के अधिकारी एवं पुलिस एक्शन मूड में आ गए और मृत महिला की शिनाख्ति में जुट गए। लगातार जांच पड़ताल बाद यह खबर सामने आई कि हाथी के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत हुई है जिसका शव तौलिपाली के आस पास जंगल किनारे पड़ी हुई है जहां हाथी के पैर के निशान साफ बयां कर रहे हैं कि हाथी किस तरह मानसिक रूप से कमजोर बुजुर्ग महिला पर कहर ढाया है।
फिलहाल वायरल फोटो वीडियो के माध्यम से स्पष्ट है कि मृतिका रायगढ़ जिले के कुडूमकेला निवासी पनिका महंत जाती की है और पति सुखदासमहंत है जो मानसिक रूप से कमजोर है जो दो तीन दिनों से घर से कहीं चली गई थी।बहरहाल शिनाख्ति के बाद कोरबा वनमंडल फॉरेस्ट एवं पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की आवश्यक कार्रवाई की गई है ।
फिलहाल शिनाख्ति के बाद मृतिका के परिजनों से वन विभाग द्वारा मुलाकात कर आगे की आवश्यक मुआवजा राशि के प्रकरण में कार्रवाई तेज कर दी गई है साथ ही हाथी प्रभावित क्षेत्र में हाथी आमद की सूचना मुनादी के माध्यम से लोगों को लगातार दी जा रही है ।।




