Uncategorized

धरमजयगढ़ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहा चोरी का ग्राफ….मिरीगुड़ा टंडन जनरल स्टोर में बीती रात हुई चोरी…

खबर पे नजर: धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है हो रहे वारदात के अनुसार आए दिन किसी न किसी क्षेत्र से चोरी की घटना थाने पहुंच रही है
इसी तारतम्य में चोरी की एक वारदात मिरीगुड़ा से धरमजयगढ़ थाने पहुंची है जिसमें बताया जा रहा है चोर दुकान का ताला तोड़कर नकद समेत सामान ले उड़े हैं जो पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़ा कर रहा है ।
पुलिस की तैनाती क्षेत्र में किस कदर है घट रहे घटनाओं के बाद शायद समझना बिल्कुल आसान हो गया है लगातार धरमजयगढ़ क्षेत्र में चोरी की वारदाते सामने आ रही है। कहीं मोटरसाइकल की चोरी तो कहीं दुकान में सामान एवं नकद की चोरी यह अब पुलिस के नाक पर दम कर कर रही है
बता दें बीती रात धरमजयगढ़ नगर से बाईक चोरी की खबर आई थी वहीं ग्रामीण क्षेत्र के मिरीगुड़ा गांव के टंडन स्टोर से सामान एवं नकद रुपए की चोरी की खबर भी सामने आई है ।
जहां चोर रात करीब 12से 2 बजे के बीच दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिए हैं जिसकी सूचना दुकान मालिक द्वारा धरमजयगढ़ थाने में दी गई है ।
लिहाजा धरमजयगढ़ पुलिस सूचना पर आवश्यक जांच कार्रवाई में जुटी हुई है ।
धरमजयगढ़ क्षेत्र में हो रहे लगातार चोरी की वारदात के मद्देनजर कह सकते हैं पुलिस से ज्यादा क्षेत्र में चोर सक्रिय हैं।
ऐसे हालात में आगे अब देखने वाली बात होगी कि क्या पुलिस इस पर कोई सख्त कदम उठाती है या फिर समस्या जस की तस रहने वाली है?

रिपोर्टर शेख आलम धरमजयगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button