
धरमजयगढ क्षेत्र के सोनपुर गांव में उस वक्त भय के साथ सनसनी का माहौल ब्याप्त हो गया जब वहीं के एक गली में युवक की खून से सनी लाश देखी गई।
मिली जानकारी के अनुसार बीते कल शाम सोनपुर गांव के गली में 32 वर्षीय संजय प्रधान पिता कार्तिक प्रधान का खून से सना शव मिला है जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा कापू थाने में दी गई है फिलहाल कापू पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आगे की आवश्यक सघन जाँच कार्यवाई कर रही है।
बताया जा रहा है आपसी रंजिश के कारण युवक की हत्या हुई है। गांव से यह बात भी छनकर सामने आ रही है कि युवक की हत्या की वजह जमीन विवाद है।
सोमवार की रात मृतक संजय किसी काम से घर से बाहर निकला था। जिसके बाद गांव की एक गली में उसका शव और कुल्हाड़ी मिला है मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान भी हैं।बहरहाल कापू पुलिस बारीकी से जांच कार्यवाई में जुट गई है।
ख़बर पे नज़र – शेख आलम /ऋषभ






