गोवर्धन पूजा पर यादव समाज ने निकाली विशेष रैली…की खुशियां जाहिर।

धरमजयगढ़
धरमजयगढ़ में गोवर्धन पूजा के अवसर पर यादव समाज द्वारा निकाली गई विशाल रैली.नगर के विभिन्न इलाकों से होते हुए रैली निकाली गई रैली के माध्यम से लोग खुशियां जाहिर किए हैं।

धरमजयगढ़ नगर क्षेत्र में आज यादव समाज द्वारा गोवर्धन पूजा के मुख्य अवसर पर विशाल रैली निकालकर गोवर्धन पूजा का स्वागत कर खुशियां जाहिर किए हैं ।
आपको बता दें, धरमजयगढ़ नगर में आज यादव समाज द्वार गोवर्धन पूजा को लेकर अति भीड़ देखी गई है ।
लोग पूजा अर्चना एवं भक्ति गीत गाते हुए रैली निकाले एवं हर्ष उल्लास के साथ रैली का समापन किए ।

इस अवसर पर धरमजयगढ़ के यादव समाज के मुखिया एवं उससे जुड़े पदाधिकारियों की खुशी देखते बनी है कहना है इस उपलक्ष्य पर हिन्दू समाज के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण समय एवं पर्व है इस दिन गाय बैलों की विशेष आत्मतीयता भाव के साथ पूजा अर्चना की जाती है ।साथ ही उन्हें प्रेम भाव से भोजन खिलाया जाता है।
इसी तरह नगर में विभिन्न पहलुओं को देखते हुए यह स्पष्ट होता है कि यह पर्व हिंदुओं के लिए कितना महत्वपूर्ण है।
फिलहाल धरमजयगढ़ नगर के तमाम सड़कों से होते हुए यादव समाज की यह रैली बड़े ही धूमधाम एवं हर्षौल्लास के साथ निकली है ।
रिपोर्टर: शेख आलम धरमजयगढ़



