Uncategorized
धरमजयगढ़ ब्रेकिंग :

संदिग्ध अवस्था में तालाब में मिला नव युवक का शव जांच में जुटी पुलिस ….
बेहरापारा वार्ड न.09 के भूरी तालाब में तैरती नव युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है..
मृतक युवक की पहचान बेहरापारा निवासी शिव उर्फ टुल्लू के रूप में की गई है।
फिलहाल सूचना पर धरमजयगढ़ पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की सघन जांच कार्रवाई में जुट गईहै।
बताया जा रहा है मृतक बेहरापारा का निवासी है और दुकान में मजदूरी काम कर अपना जीवन यापन कर रहा था…
फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कार्रवाई में जुटी हुई है।।
रिपोर्टर : शेख आलम धरमजयगढ़





