Uncategorized

धरमजयगढ़ सरिया नाला के ऊपर मुख्य मार्ग में हुआ जबदरस्त बाईक एक्सीडेंट….. बाईक सवार गंभीर घायल……

धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रायगढ़ रोड़ मुख्य मार्ग में आज शाम रात एक भयंकर हादसे की खबर आई है बताया जा रहा है सरियानाला के ऊपर हुए सड़क हादसे में अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है ख़बर मिलने पर खून से तर बतर बाईक सवार युवक को धरमजयगढ़ हॉस्पिटल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहाँ उसका सघन उपचार फिलहाल किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रायगढ़ की ओर से तेज रफ्तार बाईक में सवार एक नवयुवक धरमजयगढ़ की ओर आ रहा था उसी दरमियान शायद सरियानाला टर्निंग में अपने आप को सम्हाल नही पाया और मोटरसायकल समेत खाई में जा गिरा जिसमें उसे गंभीर चोट आई है ।
हालांकि हादसे के बाद से कुछ लोगों की मदद से उसे धरमजयगढ़ हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है जहाँ फिलहाल इलाज जारी है ।
यहाँ यह बता दें,की हादसे की मुख्य वजह फिलहाल तेज रफ्तार को माना जा रहा है ।।

रिपोर्टर -शेख आलम धरमजयगढ़ ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button