दोपहर से हो गई रात,नहीं हो पाई बात…………इंतजार में ग्रामीण…..

दोपहर से हो गई रात,नहीं हो पाई बात…………इंतजार में ग्रामीण
.
धर्मजयगढ़ पुरूंगा मेसर्स अंडर कोल माइंस का विरोध दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है आज फिर ग्रामीण पेशा एक्ट के तहत अपने हक की जल जंगल जमीन की बात करने रायगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचे,लेकिन बड़ी विडम्बना की सुबह से शाम हो गई लेकिन कलेक्टर महोदय से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई।
ज्ञात हो कि पूर्व में 22 अक्टूबर को कोल खदान निरस्त करने की मांग लिए ग्रामीण कलेक्टर से मुलाकात किए थे जिस पर समय लिया गया था उसी के अनुरूप पुरुंगा तेंदुमुड़ी और कोकदार गांव के प्रभावित ग्रामवासी आज फिर रायगढ़ कलेक्टर ऑफिस पहुंच गए

लेकिन कार्यालय पहुंचने से पहले एरिया में बेरीकेट लगा दिया गया अंततः काफी नारे बाजी व समय बाद कुछ अधिकारी बेरीकेट के पास आकर ग्रामीणों से बात किए पर शायद परिणाम सिफर निकला ग्रामीण अधिकारियों के समक्ष बोले कि बिना ग्रामसभा की सहमति और बिना पर्याप्त जानकारी के जनसुनवाई कराना अनुचित है।उनका कहना है कि जब तक उनकी आपत्तियों और शंकाओं का समाधान नहीं किया जाता, तब तक वे किसी भी कीमत पर जनसुनवाई नहीं होने देंगे।

कहना है जब तक कलेक्टर साहब से हमारी मुलाकात बात नहीं हो जाती तब तक हम यहां से नहीं जायेंगे यहीं बेहद शांतिपूर्ण ढंग से बैठकर इंतजार करेंगे ।
ख़बर लिखे जाने तक मिल रही जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट परिसर में सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण बैठे हुए है वहीं उनका समर्थन कर रहे विधायक लालजीत सिंह राठिया भी बराबर साथ में हैं।
रिपोर्टर : शेख आलम धरमजयगढ़






