Uncategorized

एक सूत्रीय मांग को लेकर सचिवों की धरना जारी… जंतर मंतर में प्रदर्शन की तैयारी।

एक सूत्रीय मांग को लेकर सचिवों की धरना जारी….
जंतर मंतर में प्रदर्शन की तैयारी।

समस्त छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिव मौजूदा समय मे हड़ताल पर हैं जिससे निसंदेह पंचायत स्तर के छोटे बड़े तमाम कार्य मानो थम से गए हैं ऐसा लगता है पंचायत शून्यकाल में चला गया है। निसंदेह इस हड़ताल से लोगों की परेशानी बढ़ती चली जा रही है इसी बीच इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा बड़ा सवाल है ? बहरहाल पंचायत सचिव अपनी मांग को लेकर लगातार धरने पर डटे हुए है और इधर पंचायत के बसिंदे अपनी परेशानी बयाँ करते नजर आ रहे हैं।


धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत भी सचिवों का हड़ताल लगातार जारी है धरमजयगढ़ के स्पोर्ट्स ग्राउंड में 17 दिनों से सचिव हड़ताल में बैठे हुए हैं शासकीय करण की मांग सचिव संघ की एक मात्र मांग है मोदी की गारंटी में शामिल सचिवों की यह मांग जब तक पूरी नही होगी कहना है हरहाल में हड़ताल जारी रहेगा। आगे सचिवों का यह भी कहना है की बहुत जल्द अपनी मांग की आवाज को बुलंद करने देश के शीर्ष ओहदे में बैठे जिम्मेदार तक जाकर पहुंचाएंगे जिसके लिए हमे जंतर मंतर में जाकर आवाज लगानी होगी तब कहीं शायद हमारी मांग की आवाज जिम्मेदार तक पहुंचेगी ।
फिलहाल जब तक हमारी यह मांग पूरी नही होगी तब तक सचिव संघ प्रांताध्यक्ष के निर्देशानुसार यह हड़ताल हर हाल में जारी रहेगा।

रिपोर्टर – शेख आलम धरमजयगढ़।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button