Uncategorized

कोसमघाट और नागदरहा के बीच मुख्य सड़क में फंसी गाड़ियों की पीछे की कहानी ….ट्रक चालकों की जुबानी…………

धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्य मार्ग पर कोसमघाट और नागदारहा के बीच पुल निर्माण कार्य जारी है जहाँ कंपनी द्वारा भारी भ्रष्टाचार की बू फैली हुई है जिसकी खबर सामने आ रही है। पुल निर्माण कर रहे कंपनी द्वारा जबतक पुल का नव निर्माण ना हो जाए तब तक गाड़ियों की आवागमन सुगमता के मद्देनजर किनारे डाइवर्सन सड़क बनाया गया है। किंतु परिवर्तित सड़क पूरी तरह गुडवत्ताविहीन नजर आ रहा है लिहाजा आए दिन कई गाड़ियां यहां फंस रही हैं। और लोग परेशान हो रहे हैं वहीं बताए अनुसार फंसी गाड़ियों को जेसीबी लगाकर संबंधित ठेकेदार द्वारा निकलवाने का काम जरूर किया जा रहा है पर हैरानी की बात है कि गाड़ियों को निकालने के एवज में रकम की मांग की जा रही है।मौजूद ट्रक चालकों के मुताबिक यह अवैध खेल बाकायदा घरघोड़ा पीडब्ल्यूडी इंजिनियर के आँखो के सामने हो रहा है।मौके पर पिछले कई घंटो सें घरघोड़ा पीडब्लूडी इंजिनियर मौजूद रहे,उसी बीच फंसी एक वाहन को निकालने के बदले पर 2000 रूपये की मांग की गई।और जैसे ही गाड़ी निकली ठेकेदार का एक कर्मचारी उक्त चालक सें रुपए लेने पहुंच गया लेकिन वहीं मामले का जायजा।लेने गए मीडिया के कैमरे ने यह सब कुछ देख लिया उसके बाद कैमरे से मुंह बचाते वह कर्मचारी जंगल की ओर भग गया।तो इस तरह से कह सकते हैं मुख्य सड़क में फंसे परेशान लोगों को और परेशान किया जा रहा है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button