Uncategorized
*धरमजयगढ़ एलिफेंट ब्रेकिंग न्यूज…

धरमजयगढ़: शाम ढलते ढलते क्रोधा मार्ग में नजर आया हाथी..आवाजाही करने वालो में मचा हड़कंप……हाथी के सड़क किनारे देखे जाने पर दहशत में सड़क के दोनों छोर में कुछ देर रुके राहगीर……….

सूचना पर विभाग से जुड़े जिम्मेदार पहुंचे मौके पर….और सुरक्षा को लेकर सम्हाला मोर्चा दी लोगों को हिदायत….मौजूदा समय में हाथी की जानकारी धरमजयगढ़ रेंज के ओंगना के सीलिंग पारा और दर्रीडीह तेंदुमार ओर बताई जा रही है….लिहाजा जन सुरक्षा को लेकर मुनादी एवं सोशल साईट के माध्यम से लोगों को हाथी आमद की दी जा रही है सूचना किया जा रहा है एलर्ट…
रिपोर्टर: शेख आलम धरमजयगढ़।





