Uncategorized

उफनते नाले में गुम हुआ मासूम,खोजबीन जारी

ख़बर पे नज़र: धरमजयगढ़ कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत खौफनाक उफनते एक नाले से मातम भरी दास्तान सामने आई है एक साथ नाला पारकर घर आ रहे तीन साथी में से एक नाले की तेज बहाव में डूबकर गुम हो गया। घटना की जानकारी क्षेत्र में होते ही मानो पूरा इलाका मातम में तब्दील है घटना से स्तब्ध परिवार एवं पूरा ग्राम बालक को बदहवास होकर खोज रहे हैं वहीं पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगातार सूचना पर नाले में गुम बालक की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल को दहला देने वाली घटना पाराघाट से सामने आई है बताया जा रहा है तीन साथी नाला पारकर मछली मारने गए थे लेकिन बदनसीबी से वापस आते समय बारिश की वजह से नाले का जलस्तर बढ़ गया। जिसमें एक 14 वर्षीय बालक नाला पार करते समय नाले में बहकर गुम हो गया जिसका फिलहाल कोई अता पता नहीं है वहीं उसके दो साथी जैसे तैसे नाला पार कर घर आए जब इस बात की जानकारी गांव समेत परिजन को हुई तो सभी गुम बालक की तलाश में जुट गए वहीं सूचना पर पुलिस सरगर्मी से नाला में मासूम की तलाश कर रही है लेकिन दुखद पहलू खबर लिखे जाने तक गुम मासूम की कोई खबर नहीं ।।

रिपोर्टर : शेख आलम धरमजयगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button