गोकशी मामले में तीन गिरफ्तार,..सुने मकान में हो रहा था घिनौना कृत्य………


गोकशी मामले में तीन गिरफ्तार,..सुने मकान में हो रहा था घिनौना कृत्य………
धरमजयगढ़ के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत एक क्षतिग्रस्त मकान का ताला तोड़कर गोकशी का मामला सामने आया है। घटना के दौरान मकान मालिक के पहुंचने पर, गौ वंश को काटकर आपस में बंटवारा कर रहे आरोपी वहां से भाग गए। इस मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ पशु परिरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और आगे की पड़ताल में जुट गई है। यह मामला कापू थाना क्षेत्र के ग्राम जाताटिकरा का है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ईस्टर पर्व के अवसर पर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
इस मामले में धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने बताया कि इस वारदात में संलिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अन्य आरोपी फरार है। अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने बताया है कि ईस्टर पर्व के अवसर पर गौ वंश की हत्या को अंजाम दिया गया है। एसडीओपी ने कहा कि फरार आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।





