जनपद कार्यालय परिसर से हुई बाईक की चोरी…थाने में सूचना दर्ज..


धरमजयगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय से बाईक की चोरी की वारदात सामने आई है चोरी की यह वारदात कार्यालय परिसर में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है फुटेज में लाल शर्त पहना हुआ अज्ञात चोर परिसर में कुछ देर चहलकदमी के बाद

किनारे रखे बाइक को लेकर रफूचक्कर होता नजर आ रहा है।
आपको बता दें,बाईक मालिक डमरूधर पटेल धरमजयगढ़ जनपद पंचायत कार्यकाल में ऑपरेटर पद पर कार्यरत है।
कल दोपहर कार्यालय परिसर में रखे जामुनी रंग की बाईक हीरो डीलक्स जिसका नंबर है C G 13 UE 0210 है चोर बड़ी आसानी से परिसर में रेकी कर ले जाते हुए नजर आ रहा है यहां बता दें,जनपद पारिसर से मोटरसाइकल चोरी की यह फिलहाल तीसरी वारदात है।
बहरहाल मोटरसाइकल मालिक द्वारा धरमजयगढ़ थाने में चोरी की सूचना दे दी गई है जिस पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।
रिपोर्टर शेख आलम धरमजयगढ़।






