Uncategorized

स्वच्छता अभियान को लेकर धरमजयगढ़ जनपद पंचायत में ली गई महत्वपूर्ण बैठक,साझा की गई विशेष जानकारी।।

धरमजयगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय में बाहर से आए जानकारो द्वार स्वच्छता को लेकर विशेष जानकारी साझा की गई है बताया गया कि खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर किस तरह मोटिफाइड किया जा सकता है आज के इस दौर में स्वच्छता को लेकर कहीं न कहीं लोग निष्क्रिय हैं जिन्हें हरेक दृष्टिकोण से समझने बताने की नितांत आवश्यकता है।
आज दिनांक 14 सितंबर को धरमजयगढ़ नगर के जनपद पंचायत कार्यालय में गांव के समूह की महिलाओं को एकत्रित कर स्वच्छता के प्रति महत्पूर्ण बैठक की आहूत गई बैठक में मुख्य रूप से स्वच्छता पर फोकस किया गया वहीं बैठक में मौजूद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया साथ ही गांव में किस तरह से कचड़ो पर काबू पाया जा सकता हैं इस विषय पर महीन चर्चा की गई चर्चा के अंत मे जनपद पंचायत अधिकारी सीईओ टंडन साहब के समक्ष मौजूद समूह की महिलाओं से सपथ ली गई सपथ में कहा गया स्वच्छता के प्रति हम जागरूक रहेंगे और लोगों को भी जागरूक करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। आज के इस बैठक में जारी विशेष ट्रिक के मुताबिक सभी को समझाइस के साथ -साथ यह ज्ञान ट्रिक दिया गया की लोगों में ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता को लेकर समझाइस दी जाए लोगों में किस तरह जागरूकता लाया जाए इन्ही तमाम बातों के साथ बैठक का समापन किया गया।
स्वच्छता से जुड़ी बातों में अहम यह रहा कि गांव के सीधे साधे लोग घरेलू उपयोग में आने वाले पन्नी प्लास्टिक व काँच के टुकड़ों को यूं ही इधर उधर दाल देते हैं जो सहीं नही है उन्हें यह बताने की जरूरत है कि कांच के टुकड़े व अन्य सामान जिसका कोई महत्व नही है उन्हें एक विशेष शासन से निर्धारित नियमानुसार घर मे पहुंचे कचरा दीदियों को डिब्बे में भरकर दे देंवे.और स्वच्छता में भागीदारी उपस्थिति दर्ज करावें।ताकि हमारा घर मोहल्ला और फिर आखिर में राज्य से देश स्वच्छ हो कचरा मुक्त हो ।
बता दें,बाहर से आए अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बैठक में मुख्य रूप से इन्ही बातों पर फोकस किया गया।
आखिर में बापू जी के स्वच्छ व सुंदर देश की परिकल्पना को साकार करने की बात कही गई।
इन्ही महत्पूर्ण मुद्दों को लेकर आज जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के कार्यालय में गांव से आए सैकड़ों स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ स्वच्छता अभियान के तहत महत्पूर्णपूर्ण बैठक रखी गई।
जाहिर तौर पर इस बैठक का भविष्य में सार्थक परिणाम आने की प्रबल संभावना भी जताई जा रही है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button