बिजली तार में पेड़ गिरने से 3 पोल हुए धरासायी नगर में बिजली व्यवस्था अस्तव्यस्त।

बिजली तार में पेड़ गिरने से 3 पोल हुए धरासायी नगर में बिजली व्यवस्था अस्तव्यस्त
एंकर- धरमजयगढ़ नगर में रात से बिजली व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई है।वजह है कल हुई तेज बारिश,धरमजयगढ़ रायगढ़ रोड़ फारेस्ट ऑफिस के पास एक विशाल पेड़ बिजली तार के ऊपर यकायक धरासायी हो गया फिर क्या था सड़क में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया सूचना पर विद्धुत विभाग तुरंत संबंधित बिजली कनेक्शन को कट कर दिया ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना सामने न आए वहीं फारेस्ट अमला की बात करें तो वह भी चौकन्ना होते हुए तैनात हो गए और पेड़ को हटाने की हर संभव कवायद में जुट गए साथ ही पुलिस व नगरपंचायत के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और हर सम्भव समस्या के निदान में जुट गए ।
लेकिन फिर भी नगर में बिजली करीब 7 घंटे तक गुल रही।और लोग परेशान होते रहे हालांकि वहीं बिजली विभाग की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था के मद्देनजर जरूर रात में बिजली को लेकर वैकल्पिक उपाय किए गए थे।
बता दें रात से जारी यह कार्य अभी भी जारी है सुबह से विद्धुत विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं फारेस्ट के आलाधिकारी कर्मचारी इस कार्य मे जुटे हुए हैं।।
ताकि जल्द से जल्द इस भीषण समस्या से लोगों को छुटकारा मिल सके।
यहां यह बताना लाजमी है कि तेज बारिश की वजह से पेड़ धराशाई हुआ है जिसकी चपेट में बिजली तार के 03 पोल गिर चुके हैं जिसे ठीक करने में संबंधित अधिकारी के अनुसार काफी समय लग सकता है।बहरहाल नगर में बिजली गुल है।।
धरमजयगढ़ से राजधानी तक के लिए शेख आलम की रिपोर्ट…..






