“ना जाने कब बदलेगी तस्वीर”…………रपटा पूल के ऊपर से बहने लगा पानी…राहगीर परेशान !

स्लग – पानी पानी हुआ गांव क्षेत्र,रपटा पुल के ऊपर पानी बहने से मार्ग हुआ अवरुद्ध…….
धरमजयगढ क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से क्षेत्र पानी पानी हो गया है छोटे नदी नाले कह सकते हैं उफान पर है जिस वजह से लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।शहरी एवं ग्रामीण जीवन जीवन फिलहाल अस्त-व्यस्त हो गया है।
ऐसा ही कुछ तस्वीर धरमजयगढ क्षेत्र के ग्राम पेलमा एवं घोघरा से निकल कर सामने आ रहा है जहाँ गांव के बीच नाले में बने रपटा पुलिया का बारिश से हाल बेहाल है आवाजाही करने वाले सुबह से रपटा पुलिया के ऊपर पानी का बहाव होने से सड़क के दोनों छोर में फंसे रहे और सड़क में पानी कम होने का इंतजार करते रहे।आखिर में घंटो इंतजार बाद जल स्तर कम हुआ तो लोग इस मार्ग से आवाजाही कर सके।लेकिन वहीं बता दें,बारिश होते ही फिर से वही स्थिति निर्मित हो जा रही है कुलमिलाकर समस्या बरकरार है।
वहीं आपको बता दें,समस्याएं दूर करने का प्रयास करने वाली इमरजेंसी वाहन डायल 112 और 102 महतारी एक्सप्रेस भी इस भीषण समस्या में फंसी हुई नजर आई।ऐसे हालात में आखिर में कहा जा सकता है सहीं मापदंड के विपरीत उक्त रपटा पूल का निर्माण किया गया है जिसका खामियाजा स्थानीय क्षेत्र के लोग व सड़क से चलने वाले उठा रहे हैं।ना जाने कब बदलेंगी तस्वीर?






