धरमजयगढ़ पोटिया गांव के किनारे पहुँचा 5 हाथियों का दल….सुरक्षा की दृष्टि से विभाग हुआ अलर्ट…………..

ख़बर पे नज़र :- धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी किसी सी छिपी नही है आए दिन क्षेत्र में हाथियों से फसल नुकसानी व भय की ख़बर देखने व सुनने को लगातार मिल रही है ।
इसी क्रम में आज शाम विभागीय रिपोर्ट के अनुसार धरमजयगढ़ क्षेत्र के पोटिया गांव किनारे पांच हाथियों के दल को विचरण करते हुए देखा गया है जिसके बाद से क्षेत्र के किसान के कान खड़े व आंख खोले हुए हैं ताकि किसी भी तरह नुकसानी न हो फिर भी क्षेत्र में हाथी मौजूदगी को लेकर दहसत का माहौल देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत पोटिया गांव के किनारे ओंगना,खलबोरा के बीच जंगल मे हाथियों की चहलकदमी देखी गई है जो कहीँ न कहीँ क्षेत्रवासियों के लिए भारी चिंता का शबब बन गया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार नागदरहा में विचरण कर रहे 05 नग हाथियों का दल आज रात को पोटिया जंगल किनारे गोहेदेर व घूमनारा के आस-पास के जंगल में विचरण कर रहे हैं।
ऐसे में को भांपते हुए वन विभाग द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से मुनादी व सोसल साईट के माध्यम से लोगों को हाथी आमद की पूर्णतः जानकारी दी जा रही है ताकि हाथी से किसी भी तरह की अप्रिय घटना सामने न आए ।






