सड़क छोड़ खेत में घुसी वाहन तो,दूसरी ओर सड़क में पुलिस की गाड़ी ने ठोकी बाइक चालक को…….

धर्मजयगढ़ थाना अंतर्गत जानकारी अनुसार कापू रोड़ में नकना गांव के पास कल बीती शाम एक पुलिस ए एस आई मिंज की वाहन सड़क छोड़ उड़ कर खेत में चली गई हालांकि इस हादसे में किसी तरह की अप्रिय संदेश सामने नहीं आई है

जो बड़ी राहत की बात है कथित तौर पर नशे में धुत वाहन चलाने वाले पुलिस अधिकारी सड़क छोड़ गड्ढे में घुस गया जिससे मौके पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया।वहीं दूसरी घटना धरमजयगढ़ में शराब दुकान से कुछ ही दूरी पर घटित हुई है जहां आबकारी विभाग की एक गाड़ी ने बाइक चालक को पीछे से ठोकर मार दी जिसमें बाइक चालक चोटिल हुए हैं ।एक बाइक चालक के हाथ और पैर में चोट आई है जिसे धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया बताया जा रहा बाइक सवार चांदीडांड के रहने वाले है और किसी काम से धर्मजयगढ़ नगर आ रहे थे उसी दरमियान आबकारी वाहन के चपेट में आ गए।और घायल हो गए ।
फिलहाल हादसे में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाकर वर्दीधारी अपना इतिश्री कर लिए।

रिपोर्टर :शेख आलम धरमजयगढ़




