अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हुआ युवक अस्पताल में इलाज जारी…….

अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को मारी जोरदार ठोकर ,घायल अवस्था में युवक अस्पताल में भर्ती….

धरमजयगढ़ क्षेत्र की सड़के यूं तो हादसों से भरी हुई है ये हम नहीं कह रहे हैं आए दिन हो रहे सड़क हादसे बता रहे हैं प्रारंभिक तौर पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना एवं नशे चूर वाहन को गति देना हादसे का मुख्य वजह माना जा रहा है क्षेत्र में हर एक दिन किसी न किसी ओर से सड़क दुर्घटनाओं की खबर जानने सुनने को मिल रही है जो एक बड़ी चिंतनीय विषय है इसी सिलसिलेवार में,आज धर्मजयगढ़ फॉरेस्ट ऑफिस के निकट मुख्य मार्ग में एक बाइक हादसा हो गया जिसमें मोटरसाइकल सवार युवक घायल हुआ है जिसे धरमजयगढ़ इमरजेंसी वाहन 112 के माध्यम से सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बेहतर इलाज के लिए धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में समय रहते भर्ती कराया गया है जहां फिलहाल घायल का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार बलपैदा गांव निवासी धोबीराम राठिया उम्र तकरीबन 28 साल अपने किसी महत्वपूर्ण घरेलू कार्य से धरमजयगढ़ एसबीआई बैंक आया हुआ था जहां से काम निबटा कर वापस अपने गांव बलपैदा जा रहा था उसी दरमियान फॉरेस्ट ऑफिस के पास एक अज्ञात वाहन की तेज रफ्तार का शिकार हो गया हादसे के बाद दुर्घटना कृत वाहन मौके से फरार हो गया है फिलहाल घायल युवक के हाथ और चेहरे में चोट आई है जिसका इलाज हॉस्पिटल में किया जा रहा है




