Uncategorized
बेहद मोहब्बत के साथ अदा की गई ईद की नमाज…दिया प्रेम व भाईचारे का पैगाम…..

धरमजयगढ़ ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है,जिसे रमजान के पवित्र महीने के समापन बाद मनाया जाता है.

यह त्योहार आपसी प्रेम भाईचारे,दान और खुशियों का प्रतीक है.यह त्योहार रमजान के पूरे महीने रोजा रखने के बाद आता है

,इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार,रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. इस विशेष त्योहार की शुरुआत सुबह की नमाज से की जाती है,

इसी तरह धरमजयगढ़ नगर में आज बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ ईदगाह में बेहद अकीदत के साथ मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद की नमाज अदा की गई बाद नमाज अमन चैन भाई चारे का पैगाम देते हुए दुआ मांगी गई।

एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाईयां दीं वहीं आपको बता दें,आस पास व राह चलने वाले चित परिचित सभी से खुशियों के साथ गले एवं हाथ मिलाते हुए ईद की खुशियाँ साझा की गई।।

रिपोर्टर -शेख आलम धरमजयगढ़






