Uncategorized

विकास का दूसरा नाम.. मनियारो गणेश राम,फिर क्यों न हो जनहितार्थ काम……

*विकास का दूसरा नाम.. मनियारो गणेश राम,फिर क्यों न हो जनहितार्थ काम……*

धरमजयगढ़ जनपद पंचायत क्रमांक 16 से जनहितार्थ कार्यों के लिए विख्यात प्रत्यासी का नाम लोगों की जुबां पर है गणेश राम राठीया की धर्मपत्नी मनियारो बाई जनपद क्रमांक 16 से जनता का आशीर्वाद लेकर चुनावी रन में लोगों के हित में कार्य करने की मनसा के साथ सामने है।।
क्षेत्र में विकास की बात मनियारो गणेश के साथ,यह बात अपने आप मे लोगों की जुबां पर हिट है। जनता का आशीर्वाद लेकर विकास कार्य के प्रति समर्पित दाम्पत्य मनियारो गणेश राम राठीया डीडीसी चुनावी मैदान पर हैं। आपको बता दें,भंवरखोल निवासी गणेश राम की धर्मपत्नी जनता के साथ हैं पिछले कार्यकाल की बात करें तो क्षेत्र में विकास कार्य स्वतः बयाँ कह रही हैं एक बार फिर से गणेश राम राठीया की पत्नी को लोगों का अपार जनसमर्थन मिलता नजर आ रहा है ।
गणेश राम एवं उनकी धर्मपत्नी का स्वभाव विचार आचार लोगों के समक्ष बहुत ही सरल है सहज मृदभाषी व्यहार लोगों के बीच है प्रत्यासी कम लोगों के हित मे ज्यादा विकास कार्य करने का मंसूबा रखने वाली स्वच्छ चेहरा सभी के सामने स्पष्ट है बता दें क्षेत्र में गणेश जी अपने कार्यकाल के समय निर्माण कार्य की झड़ी लगा दिए थे हर एक कार्य जनता की जुबां बन रही है ऐसे हालात में सबकुछ साफ है जनहितार्थ यह बात किसी से छिपी नही है यह अंदाज कहीं न कहीं लोगों को बेहद पसंद आ रहा है चाहे फिर वह सीसी रोड़ की बात हो या फिर वन अधिकार पत्र दिलाने की हो या समस्त बुनियादी सुविधा की बात हो निःस्वार्थ लोगों के काम आए हैं इस बात की पुष्टि हम नही वरन उक्त जनता खुद बयाँ कर रही है जिस वजह से उन्हें फिर से क्षेत्र की जनता हरहाल में यह मौका देना चाह रही है।

*रिपोर्टर – शेख आलम धरमजयगढ़*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button