Uncategorized
चलेगा विजय का “विजय रथ” या संवरेगा गौरव का “गौरव पथ”

नगरीय निकाय चुनाव 2025 में वार्ड क्रमांक 07 का मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है। भाजपा के प्रत्याशी विजय यादव, जो पहले चार बार पार्षद रह चुके हैं और एक बार निर्दलीय के रूप में भी जीत चुके हैं, इस बार फिर मैदान में हैं। उनके सामने कांग्रेस ने युवा नेता गौरव सोनी को प्रत्याशी बनाया है।
वार्ड क्रमांक 07 में विजय यादव की लगातार जीत और गौरव सोनी की युवा ऊर्जा के बीच मुकाबला रोचक होगा। चुनाव परिणाम ही बताएंगे कि विजय यादव का “विजय रथ” जारी रहेगा या गौरव सोनी कांग्रेस का “गौरव” बढ़ाएंगे।






