धरमजयगढ़ ब्रेकिंग ……

भालू के हमले से गंभीर घायल हुआ युवक……
आगे की आवश्यक कार्यवाई जारी …………….
भालू के हमले से गंभीर घायल हुआ युवक…. सूचना के बाद धरमजयगढ़ छाल क्षेत्र के हॉस्पिटल में घायल युवक को किया गया होस्पिटलाइज ……. बताया जा रहा है युवक चंद्रभानु उम्र करीब 18 वर्ष वहीं के तालाब में मझली पकड़ने गया हुआ था उसी दौरान वहाँ पहले से मौजूद खतरनाक भालू से उसका आमना सामना हो गया ….फिर क्या था भालू युवक पर गंभीर हमला कर दिया….
हमले में घायल युवक को फिलहाल बेहतर इलाज के लिए हॉस्पिटल रेफर किया गया है………..
ख़बर मुताबिक आपको बता दें, मृतक युवक भानु अपने ही क्षेत्र में मझली मारने के उद्देश्य से आगे नाले में गया हुआ था .उसी दौरान बताया जा रहा है इसकी भालू से मुठभेड़ हो गई और यह दर्दनाक घटना घटित हो गई……….फिलहाल घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा आगे की आवश्यक जांच कार्यवाई की जा रही है।





