सड़क हादसे में एक युवक की मौत,दूसरा गंभीर घायल।
*धरमजयगढ ब्रेकिंग-*

*मोटरसाइकल एक्सीडेंट में एक युवक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल*।
धरमजयगढ सरिया नाला के पास मोड़ में हुआ भीषण बाईक एक्सीडेंट मोटरसाइकल सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई।बताया जा रहा है वहीं उसी बाइक में सवार दूसरे युवक की हालत गंभीर है जिसका फिलहाल स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
खबर के मुताबिक मृतक बाईक सवार का नाम अजय चौहान है जो आमापली का रहने वाला है अपने एक साथी के साथ बीती रात किसी काम से धरमजयगढ आए हुए थे। शायद देर रात घर वापस जाने के दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए राहगीरों के मुताबिक सरिया नाला के पास आज तड़के सुबह मोड़ में सड़क किनारे एक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकल और दो लोगों को पड़े हुए देखा गया जिसकी सूचना इमरजेंसी वाहन 112 में की गई।सूचना पर घायल युवक व मृतक को धरमजयगढ़ हॉस्पिटल लाया गया
फिलहाल घटना को लेकर पुलिस आगे की आवश्यक कार्यवाई कर रही है।




